भारतीय सेना में भर्ती या सेना के सिख या पंजाब रेजीमेंट में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय सेना द्वारा झारखण्ड के रामगढ़ कैंट स्थित सिख रेजीमेंटल सेंटर और पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के अंतिम डिफेंस सिविलियन कर्मचारी भर्ती के अंतर्गत दोनो ही रेजीमेंट के लिए विज्ञापित विभिन्न पदों की कुल 15 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिन पदों के लिए भारतीय सेना द्वारा भर्ती निकाली निकाली गयी है, वे हैं – लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), कुक, बूटमेकर, कारपेंटर, वाशरमैन और टेलर।
ऐसे करें आवेदन
भारतीय सेना के सिख और पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन प्रकिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट, indianarmy.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। दोनो ही रेजीमेंट के लिए आवेदन करने के लिए अप्लीकेशन फॉर्म उनके सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए सम्बन्धित विज्ञापन में दिए गए पते पर आखिरी तारीख तक जमा कराना होगा। जहां सिख रेजीमेंटल सेंटर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 जनवरी 2022 है तो वहीं पंजाब रेजीमेंटल सेटर के लिए उम्मीदवार आवेदन प्रकाशित होने की तारीख से 28 दिनों के भीतर जमा करा सकते हैं।
पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
सिख रेजीमेंट
- लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) – 1 पद
- कुक – 4 पद
- बूटमेकर – 1 पद
पंजाब रेजीमेंट
- कारपेंटर – 1 पद
- कुक – 6 पद
- वाशरमैन – 1 पद
- टेलर – 1 पद