-
रपटा बहने से आवागमन ठप्प, पुल का निर्माण कार्य अब तक अधूरा
-
विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद बारिश के पूर्व नहीं पूरा हो सका पुल निर्माण का कार्य
-
अब सैला, लाफा, मुढ़ाली होते हुए लंबी दूरी तय करके विकासखंड मुख्यालय तक पहुंच सकेंगे ग्रामीण
कोरबा (पाली):- विकासखंड मुख्यालय पाली से पोड़ी, सिल्ली, क्षेत्र की हजारो आबादी को जोड़ने वाला सड़क संपर्क मार्ग नानपुलाली रपटा बहने से टूट गया है । पाली से पोड़ी,विधायक ग्राम पोलमी, सिल्ली होते हुए रतनपुर- पेन्ड्रा मार्ग को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस मार्ग पर सड़क पुल पुलिया बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गेहला व टाटी नाला में नानपुलाली एवं पोड़ी मे दो पुल का निर्माण भी किया जा रहा है। जिसमें पोड़ी, का पुल 80% पूर्ण हो चुका है केवल एप्रोच सड़क का डामरीकरण कॉंक्रीट बाकी है। बरसात को देखते हुए इसमें आवागमन भी चालू हो गया है। लेकिन नानपुलाली का पुल अधूरा होने से मार्ग पर वैकल्पिक रपटे से जारी यातायात कल देर रात भारी बारिश से रपटा के बह जाने से बंद हो गया। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग अब सैला, लाफा, मुढ़ाली होते हुए लंबी दूरी तय कर अपनी विभिन्न जरूरतों के लिए विखं मुख्यालय आ रहे हैं। जिसमें धन एवं समय दोनों का अपव्यय हो रहा है। इस क्षेत्र की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली,शासकीय कार्यो आदि अन्य जरूरतों के लिए विखं मुख्यालय पर निर्भर है। ऐसे में इस बरसात में यह समस्या स्थाई रूप से बरकरार रहने की संभावना है।वही बिलासपुर से कोरबा मुख्य मार्ग पर हाईवे जाम होने की स्थिति में यह वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग होता रहा है लेकिन अब वह भी संभावना खत्म हो गई है ।जिससे बरसात के दिनों में राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विशेषज्ञों ने पूर्व में भी इसके लिए चेतावनी जारी की थी कि नानपुलाली का पुल शीघ्रता शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए लेकिन बरसात के पूर्व केवल पिलर का निर्माण हो पाया है,स्लैब नहीं ढल पाया, जिसके कारण वैकल्पिक रास्ता रपटा के बहने के बाद अब यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।