राजनांदगांव। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन का असर इंसानों के साथ -साथ अब जानवरों पर नजर आने लगा है. डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ियों में हजारों की संख्या में रहने वाले बंदर के अलावा मोर, कबूतर, खरगोश और अन्य पशु-पक्षी दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक लगने की वजह से खाने-पीने की समस्या से जूझ रहे हैं. भूखमरी की वजह से बंदर शहर में आकर उत्पात मचा रहे हैं.

डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में रहने वाले पशु-पक्षियों की सामान्य दिनों में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से खाने-पीने की व्यवस्था होती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन दिनों मंदिर बंद है. आम लोगों के प्रवेश पर रोक है, जिसकी वजह से बंदरों के अलावा अन्य पशु-पक्षियों के लिए भोजन-पानी की समस्या होने लगी है.

भूखमरी की वजह से बंदरों का आचार-व्यवहार बदल गया है. ऐसे में मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कर्मचारी बंदरों के भोजन-पानी की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. इसके बावजूद बंदर अब शहर में आकर उत्पात मचा रहे हैं.