गांव में मचा हड़कंप

बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या करके शव को तालाब के किनारे फेंक दिया गया. ग्रामीण जब सुबह अपनी नित्यक्रिया से निवृत्त होने के लिए गांव से बाहर निकले तो देखा की रविवार शाम को अपने घर लापता हुई बच्ची काव्या का शव है. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

 दरसल बीती रविवार की शाम संदिग्ध हालत में सफदरगंज थानाक्षेत्र के नसीरपुर मजरे लक्षबर गांव के निवासी एक व्यक्ति की मासूम बच्ची काव्या का शव रहस्यमय हालत में घर से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब के किनारे मिला. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सफदरगंज पुलिस को परिवारीजनों ने सूचना दी. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है.

वहीं एएसपी दक्षिणी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि 31 मई की भोर पुलिस को सूचना मिली थी. मौके पर पंहुचकर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.