वर्चुअल योग मैराथन में 10 लाख लोग हुए शामिल

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान पर योग किया. वहीं छत्तीसगढ़ में आज वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश के 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए. मैराथन में मुख्यमंत्री सहित मंत्री-विधायक और अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भूपेश बघेल ने कहा कि योग प्राचीन काल से स्वस्थ रहने की विधा बताती रही है. कोरोना काल में योग ने फिर से अपनी महत्ता साबित की है. भले ही व्यस्तता भरी जिंदगी में हम सब योग को भूल रहे थे. लेकिन अब फिर से हमें योग को अपनाना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि योग सदा निरोग रहने का मार्ग बनाता है, इसलिए हमें योग को जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि सभी प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं. योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की एक शैली है, यह भारत की अमूल्य विद्या है जिसका महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है। कोरोना काल में योग का महत्व रेखांकित हुआ है। करें योग रहें निरोग.