जम्मू। जम्मू कश्मीर के सोपोर में बीती रात हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को मार गिराया है. तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. मुठभेड़ में पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर हमला करने वाले लश्कर के टॉप कमांडर मुदस्सिर पंडित भी मारा गया है.

आईजी विजय कुमार ने बताया कि सोपोर हमले में शामिल मुदस्सिर पुलिस पार्टी पर हमला करने के अलावा कई अन्य आतंकी गतिविधियों में भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक गुंड ब्रथ इलाके में चला ये ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने तीन AK-47 समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं.