रायपुर। प्रदेश में लगातार मौसम का आंख-मिचौली का खेल जारी है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसमें मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि कई स्थानों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ ही अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है.

मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्र ने बताया कि चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी है. इससे प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

वहीं चेतावनी दी है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.वहीं जांजगीर जिले के ब्लाक के सलनी में अंधड़ आंधी का कहर देखने को मिला और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि भी हुई.