उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के अटकलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विराम लगा दिया। सीएम नीतीश ने कहा है कि मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा या आकांक्षा नहीं है। मेरा मकसद सिर्फ ज्यादा से ज्यादा दलों को एकजुट करना है ताकि 2024 में बहुत अधिक सफलता मिले। पत्रकारों के बार-बार सवाल पूछे जाने पर सीएम ने दो टूक कहा कि अपने लिए हमारी कोई इच्छा नहीं है। हमारी चिंता केवल देश के लिए है।

मंगलवार को अधिवेशन भवन में राजस्व कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री से उत्तरप्रदेश के फुलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे गए। इस पर सीएम ने हैरानी जताई। कहा कि यह सुनकर हैरानी होती है। हमको आश्चर्य भी होता है। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। यह बेकार की बातें हैं। हमारा इससे कोई मतलब नहीं है। मेरी एक ही रूचि है कि ज्यादा से ज्यादा दलों की एकजुटता होगी तो 2024 में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी। हम इसी के लिए काम कर रहे हैं। कौन क्या बोलता है, उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं।

सीएम नीतीश ने कहा कि लोकल स्तर पर किसी ने कुछ कह दिया होगा। समर्थक के तौर पर कोई कुछ कह देते हैं तो उसका कोई मतलब नहीं है। हम बार-बार कह रहे हैं कि मेरी इच्छा केवल देश के लिए है। अभी जो देश के हालात हैं, जो देश का हाल हो रहा है, वह सबको पता है। सबको नियंत्रित कर रखा गया है। मीडिया पर अंकुश लगा हुआ है। विपक्षी दलों की खबरें नहीं छप रही है। केवल प्रचार-प्रसार हो रहा है जबकि कोई काम नहीं हो रहा है। ऐसे में हम एकजुट होंगे तो सबका विकास होगा। सचुमुच काम होगा। देश में सद्भाव कायम करने के लिए यह जरूरी भी है।