रायपुर 31 मई 2021। राजधानी में 13 साल की बच्ची से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ  आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी युवक का नाम सुखदेव बंजारे 22 वर्ष है।
जानकारी के मुताबिक घटना खमताराई थाना क्षेत्र की है। आरोपी युवक सुखदेव बंजारे पीड़िता बच्ची का पड़ोसी है और उसके घर में आना जाना भी था। बच्ची के परिजन जब काम पर निकल जाते थे। इस दौरान बच्ची के अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगता था। बच्ची जब इस बात का विरोध करती थी तो उसे जान से मारने की धमकी देता था। बच्ची ने इसी डर की वजह से खुद के साथ हुये बलात्कार की जानकारी किसी को नहीं दी।
रविवार को भी आरोपी ने पीड़िता को अकेले पाकर उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी थी। इस दौरान नाबालिग का भाई वहां पहुंच गया। इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बच्ची ने अपने भाई को बताया और फिर परिजनों ने इसकी शिकायत खमतराई थाने में दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट  के तहत कार्रवाई की जा रही है।