1. बच्चे को 50 हजार रुपए में बेचने का किया था सौदा

रायगढ़: शराब के बंद बोतल में बिकने से बचा 3 साल का मासूम, शराबी पिता की शर्मनाक हरकत,

रायगढ़। जिले के सोनमुड़ा इलाके में एक शराबी पिता ने अपने 3 साल के बच्चे को बेचने की कोशिश की और जब पूरे मामले की जानकारी बच्चे की मां को लगी तो बच्चे की मां ने चाइल्डलाइन और बाल संरक्षण समिति में इसकी शिकायत की। जिसके बाद बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया। दरअसल बच्चे के माता-पिता विवाद के बाद अलग-अलग रह रहे थे।

इसी बीच मुंबई के एक व्यक्ति ने रायगढ़ में रह रहे अपने दोस्त से एक बच्चा गोद लेने की इच्छा जताई जिसके बाद बच्चे के पिता ने महज 50 हजार रुपए में बच्चे को बेच दिया। लेकिन पंजीयन कार्यालय में हो रही कागजी कार्रवाई की जानकारी जब मां को मिली तो उसने चाइल्डलाइन और बाल संरक्षण समिति में शिकायत की। चाइल्डलाइन ने तीनों पक्षों को बुलाकर सभी के बयान दर्ज किए। जिसके बाद बच्चे को उसकी मां को सौंप दिया गया है।