राजनांदगांव I छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रविवार देर रात शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पहुंचे रेलवे के अफसरों और तकनीशियन ने कोच को अलग किया और फिर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही। वहीं सोमवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया गया। फिलहाल ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस रात करीब 2 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन की लाइन नंबर 4 पर पहुंची तो अचानक से डिरेल हो गई। इंजन से लगा हुआ SLR कोच पटरी से उतर गया। कोच के पटरी से उतरते ही जोर से आवाज के साथ ही चिंगारी निकलने लगी। देर रात हुए इस हादसे के दौरान ज्यादातर यात्री सो रहे थे। शोर सुनकर उनकी नींद खुल गई और हड़कंप जैसी स्थिति हो गई। इसके बाद कोच को अलग कर ट्रेन के रवाना किया गया।

नागपुर से पहुंचे DRM, जांच के निर्देश

हादसे की जानकारी मिलने पर नागपुर DRM मनिंदर उप्पल भी अफसरों और सुरक्षा अमले के साथ डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंच गए। वहां सुबह तक डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने का काम चलता रहा। DRM उप्पल ने बताया की शिवनाथ एक्सप्रेस का इंजन से लगा हुआ कोच उतरा है। स्टेशन पर पहुंचते ही कोच पटरी से डिरेल हुआ, ऐसे में ज्यादा स्पीड नहीं थी। उस कोच में लगेज और कुछ यात्री थे, उन्हें दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना किया गया। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।