Home Uncategorized नए कोविड वैरियंट ओमिक्रोन से संक्रमित के संपर्क में आए लोग हो...

नए कोविड वैरियंट ओमिक्रोन से संक्रमित के संपर्क में आए लोग हो गए संक्रमित,

बेंगलुरु । भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। कर्नाटक में दो लोग इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। मामला सामने आने के साथ ही राज्य के अधिकारियों ने चुनौती से निपटने के लिए योजना बनाई है। इसके मद्देनजर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने कोविड वार रूम में एक आपात बैठक बुलाई। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी है कि संक्रमित लोगों में से एक पहले ही ठीक हो चुका है, जबकि दूसरा बेंगलुरु के एक होटल में क्वारंटाइन है। दोनों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

संपर्क में आए पांच लोग पाए गए संक्रमित

बीबीएमपी ने दोनों संक्रमित व्यक्तियों के प्राइमरी कांटैक्ट (सीधे संपर्क में आए लोग) को ट्रैक किया है। पहले संक्रमित व्यक्ति के 12 प्राइमरी कांटैक्ट नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं दूसरे संक्रमित व्यक्ति के 212 प्राइमरी कांटैक्ट को क्वारंटाइन किया गया है और उनके टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार बीबीएमसी ने जानकारी दी है कि दोनों में से एक मरीज 66 और दूसरा 46 साल का है। 46 साल के व्यक्ति के तीन प्राइमरी और दो सेकेंड्री कांट्रैक्ट 22 से 25 नवंबर के बीच संक्रमित पाए गए। सभी लोग आइसोलेट हैं। इनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

पहला संक्रमित व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से 1 नवंबर को आया था

अधिकारियों के अनुसार, पहला संक्रमित व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से 1 नवंबर को और दूसरा 15 नवंबर से 20 नवंबर के बीच आया था। सूत्रों के अनुसार पहला संक्रमित व्यक्ति क्वारंटाइन पूरा कर चुका है और स्वस्थ है। दूसरे में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है और ठीक है। राज्य के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने पहले कहा था कि कर्नाटक में हर दिन लगभग 2,500 अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं और अब सभी के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। मुख्यमंत्री बसावरा बोम्मई भी उच्च जोखिम वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे। नए कोविड वैरियंट ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए नए दिशानिर्देश और प्रोटोकाल तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा।

error: Content is protected !!