रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार कोविड सेंटर में परीक्षा आयोजित होगी. 23 जनवरी को होने वाली पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए कोविड सेंटर में ही परीक्षा देने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. कोरोना संक्रमितों को एक दिन पहले जिला समन्वयक द्वारा सूचना देनी होगी. इसके बाद संक्रमित अभ्यर्थी के लिए पृथक से परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जाएगी. व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी, प्रथम पाली के लिए 839 केंद्र और दूसरे पाली के लिए 102 केंद्र स्थापित किए गए हैं.