प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे विधायक मोहित केरकेट्टा गुरुवार को हाथियों के बीच स्वयं भी फस गए। हाथी से बचने के लिए विधायक ग्रामीणों के साथ पानी टंकी में चढ़ गए। आधे घंटे बाद जब वन अमला पहुंचा तो नीचे उतरे। इसके बाद आगे रवाना हुए।

दरअसल कटघोरा वन मंडल में बुधवार की रात हाथी के हमले में झलियामुड़ा निवासी तिल सिंह की मौत हो गई थी। विधायक केरकेट्टा गुरुवार को दोपहर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। यहां से वे लमना होते हुए ग्राम आमाटिकरा पहुंचे। तब तक शाम को अंधेरा हो गया था। इसी बीच हाथी भगाने पास के गांव के ग्रामीण शोर मचाने लगे।

विधायक ने जब ग्रामीणों से पूछा तो उन्होंने बताया कि पास के ही जंगल में हाथी घूम रहे हैं। फिर क्या था ग्रामीणों के साथ विधायक व उनके समर्थक भी पानी टंकी के ऊपर चढ़ गए। साथ ही वन विभाग को सूचना दी। हाथी मित्र दल आधे घंटे बाद गांव पहुंचा। इसके बाद विधायक पानी टंकी से नीचे उतरे। विधायक केरकेट्टा ने बताया कि क्षेत्र में 20-22 हाथी घूम रहे हैं। पहली बार हाथियों के डर से पानी टंकी पर चढ़ना पड़ा।