रायसेन। (बरेली) 2 दिन पहले देवरी के जंगलों में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस अंधे कत्ल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का दोस्त ही है।

एडिशनल एसपी अमित मीणा एसडीओपी पीएल गोयल, थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत एवं उनकी टीम ने 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है। एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि आपसी विवाद पर दोस्त ने ही दोस्त पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। कुल्हाड़ी से चार पांच बार हमला होने से आसिफ की घटनास्थल पर मौत हो गई थी।

हत्या के बाद उसके दोस्त प्रदीप नोरिया वहां से भाग गया। उसने हथियार जंगल में छुपा दिया और वहां से घर चला गया। घर जाकर कपड़े धोकर सुखा दिए थे जिससे कि किसी को उस पर शक ना हो। उसे हिरासत में लेकर सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो वह टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल लिया।