नई दिल्ली टी20 क्रिकेट की सबसे पॉपुलर लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग में होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक यह नीलामी अगले साल के अंत में की जा सकती है। इसके अलावा दो नई टीमों को भी शामिल करने की तैयारी हो चुकी है। नीलामी में उतरने से पहले हर टीम को चार खिलाड़ियों के रिटेन करने की अनुमति होगी साथ ही बजट राशि मे भी इजाफा किया जाएगा।
आइपीएल में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी पर दुनियाभर की नजरें रहती है। पिछली बार हुए मिनी ऑक्शन में भी विदेशी खिलाड़ियों समेत भारतीयों पर पैसों की बरसात हुई। अब इसके महा ऑक्शन की बातें सामने आ गई है। मेगा ऑक्शन से पहले प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीमों को अपने किसी चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अमुमति होगी। हर एक टीम तो तीन भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी। इस वक्त जो नियम है उसके मुताबिक एक टीम को अधिक्तम तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति थी।
खिलाड़ियों को रिटेन करने के एवज में टीम के बजट में से 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपये की कटौती की जाती थी। अगर एक टीम किसी दो खिलाड़ी को रिटेन करेगी तो 12.5 करोड़ और 8.5 करोड़ रुपये काटे जाते। सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन करने की सूरत में बजट राशि से 12.5 करोड़ रुपये काटे जाने का प्रावधान रखा गया है।
जानकारी के मुकाबित बीसीसीआइ ने टीम के बजट में 5 करोड़ रुपये की राशि बढ़ाने का फैसला लिया है और चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होती। टीम का बजट अब 85 करोड़ रुपये की जगह 90 करोड़ रुपये किए जाने की तैयारी है।