जांजगीर चाम्पा -अभिनव शिक्षण समूह जांजगीर द्वारा एक उत्कृष्ठ पहल करते हुए 24 से 26 तक गणतंत्र दिवस पर संविधान और भारतीय गणतंत्र पर आधारित ऑनलाइन क्विज आयोजित किया जा रहा है
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व की भांति अभिनव शिक्षण समूह जांजगीर द्वारा दिनांक 24/01/2021से दिनांक 26/01/2021 तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाईन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में ऑनलाईन गूगल फॉर्म पर गणतंत्र दिवस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे , जिसमें 60% से अधिक प्रश्नों के सही उत्तर दिए जाने पर प्रतिभागी को उनके ईमेल आईडी पर ईसर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
जिसमे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को हमारे विभाग के उच्च अधिकारियों जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर के. एस. तोमर जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्रीमती मीता मुखर्जी जिला मिशन समन्वयकएम. एल. ब्राह्मणी जिला नोडल अधिकारी पढ़ाई तुहर दुआर लक्ष्मी कुमार पांडेय जीजिला एडमिन ढ़ाई तुहर दुआर प्रद्युम्न शर्मा के डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
आयोजनकर्ता सहनू प्रसाद निषाद- शिक्षकशास.पूर्व.माध्य. वि. -साराडीह पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सहा. शिक्षक शास. प्राथ. वि. सकरेली बा.विजय कुमार दिवाकर शिक्षक शास. पूर्व माध्य. वि. टेमर वेद प्रकाश दिवाकर शिक्षक शास. पूर्व माध्य. वि. सकरेली बा.श्रीमती ज्योति सक्सेना व्याख्याता शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल हिर्री पामगढ़ दीपक यादव व्याख्याता शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल मडवा श्रीमती प्रतिमा साहू व्याख्याता शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरा हैं