New Delhi. फेसबुक रिक्वेस्ट के माध्यम पुरुषों को अपने मोहजाल (Honey Trap) में फंसाकर फर्जी तरीके से शादी कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाली महिला को साहिबाबाद पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि गिरफ्तार की गई महिला कई अलग-अलग नामों से फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फंसाती थी। हाल ही में एक सीआरएफपीएफ जवान ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इस महिला से अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ में जुटी है।
गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि सीआरपीएफ एक जवान ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखााधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी महिला ने जवान से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर एक दिन मुलाकात के दौरान उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन शादी कर ली थी। शादी के बाद जवान को लगातार ब्लैकमेल करने लगी। इसके एवज में उसने पीड़ित के परिवार वालों से दो लाख रुपये लेकर समझौता किया था। उसके बाद भी आरोपी महिला लगातार पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगी। उसकी यूनिट और घर पर एक लीगल नोटिस भी भेज दिया था। पुलिस टीम ने मंगलवार को सुबह 30 वर्षीय आरोपी महिला को लाजपत नगर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए पुरुषों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर बात करती थी। फिर धीरे-धीरे उन्हें अपनी बातों में फंसाकर उनसे दोस्ती कर लेती थी और फिर उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखकर पास बुलाती थी। इसके बाद फर्जी शादी करने के बाद उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी और उनसे पैसों की मांग करती थी।