बालोद। जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रेंगा डाबरी के ग्रामीण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उनकी 3 प्रमुख मांगें हैं। आज सुबह मांगों को लेकर विधानसभा कूच करने ग्रामीण पैदल निकले। ग्रामीणों ने बताया कि उनका धरना अनिश्चितकाल के लिए है, जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो पाती। ग्रामीण किसानों की प्रमुख मांग गांव में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खुलवाना है। तो साथ ही शराबबंदी को अमल में लाने और मोहड़ जलाशय का पानी गांव के किसानों को दिलाने की प्रमुख मांगें हैं। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग भी कर रहे हैं।
पहले से ही किसानों ने अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है, जिसके बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया है और पूरा गांव एकजुट होकर शासन-प्रशासन, भाजपा कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन में बैठे रहे।
किसानों का कहना है कि हमारी मांग किसी सरकार ने अब तक नहीं सुनी है। 10 साल से हम यह मांग दोहराते आ रहे हैं, पर सब सरकार बहरी है। इसलिए यहां के ग्रामीण भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही खिलाफ लामबंद हो चुके हैं।