sachin-tendulkar-fan

मुजफ्फरपुर।  क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार के साथ मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना में हुई बदसलूकी के मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच डीएसपी करेंगे। गुरुवार की शाम सुधीर ने अपने साथ हुए बदसलूकी की शिकायत एसएसपी से की थी। घटना के वायरल होने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए। सुधीर ने दारोगा पर पीटने का भी आरोप लगाया था।

बता दें कि सुधीर के चचेरे भाई किशन कुमार चौधरी के एक दोस्त ने किसी से जमीन रजिस्ट्री करायी थी। उसके दोस्त ने रजिस्ट्री में किशन कुमार चौधरी का नाम गवाह के रूप में दे दिया था। यह मामला जब नगर थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने बुधवार शाम करीब पांच बजे सुधीर के भाई किशन को हिरासत में लेकर हाजत में बंद कर दिया। जब इस बात की सूचना सुधीर को मिली तो वे नगर थाने के हाजत में बंद किशन से मिलने पहुंच गये।

इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की। सुधीर बार-बार अपना परिचय देते रहा, लेकिन पुलिसकर्मी पर असर नहीं हुआ। थाने पर थानाध्यक्ष मौजूद नहीं थे। सुधीर ने इसकी शिकायत नगर डीएसपी से की। उस समय इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी ने बताया था कि थाने पर दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। हाजत के पास बात करने पर रोका गया था। विशेष कोई मामला नहीं है।