देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 80,834 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या भी घट रही है और रिकवरी दर में सुधार हो रहा है। राजस्थान कांग्रेस में विधायकों के अंसतोष की खबर के बीच एक बार फिर फोन टैपिंग का मुद्दा उछला है। खुद कांग्रेस विधायक ने ही सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का निधन हो गया है। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं:
उत्तराखंड कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता इंदिरा ह्रदयेश का हुआ निधन, PM मोदी ने जताया दुख
उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा, पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का हृदय गति रुकने से दिल्ली के उत्तराखंड सदन में निधन हो गया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया, ‘वो यहां एक बैठक में शामिल होने के लिए आईं थीं। हार्ट अटैक के बाद उनका निधन हो गया।’
दिल्ली में सब कुछ हुआ अनलॉक, कल से पूरी तरह खुलेंगे बाज़ार और मॉल, कुछ गतिविधयां रहेंगी अभी बंद
दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद अब लॉकडाउन में भी राहत मिलनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कुछ महत्वपूर्ण राहतों का ऐलान करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे गतिविधिया शुरू की जा रही हैं।
यौन उत्पीड़न के खिलाफ आगे आईं छात्राएं, शिव शंकर बाबा के खिलाफ POSCO Act के तहत केस दर्ज
तमिलनाडु में इंटरनेशनल स्कूल चलाने वाले स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु शिव शंकर बाबा पर कुछ पुराने स्टूडेंट्स ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ POSCO Act के तहत केस दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड में 8 हजार किलो चरस बरामद, राज्य पुलिस के दो सिपाही समेत चार लोग अरेस्ट
उत्तराखंड के तराई इलाके ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने 8000 किलो यानि 80 कुंतल चरस बरामद की है। पुलिस ने तस्करी के इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है जिसमें उत्तराखंड पुलिस के दो जवान भी शामिल हैं जो पिथौरागढ़ में तैनात थे। चरस की तस्करी का यह काला धंधा वर्दी की आड़ में किया जा रहा था।
कोविड से बचने के लिए गांव वालों ने बनाया ‘कोरोना माता’ का मंदिर, प्रशासन ने हटाया और दिए जांच के आदेश
यूपी में प्रतापगढ़ जिले के संगीपुर थाना क्षेत्र के जूही शुकुलापुर गांव में बने एक कोरोना माता मंदिर को प्रशासन ने तोड़ दिया है। मंदिर निर्माण को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के मुताबिक, अंधविश्वासी गतिविधियों से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने गांव से मंदिर को हटा दिया है।
क्या विधानसभा चुनाव से पहले हो जाएगा यूपी का विभाजन! जानें वायरल खबर की सच्चाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तथा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से जब मुलाकात कर रहे थे तो उसी दौरान यूपी के बंटवारे की एक खबर वायरल हो गई। इसमें दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को दो या दिन हिस्सों में बांटने पर विचार हो रहा है।
राजस्थान: पायलट खेमे के MLAs की हो रही है फोन टैपिंग! कांग्रेस विधायक ने ही लगाए सरकार पर आरोप
राजस्थान में कांग्रेस विधायकों में अंसतोष की खबर के बीच एक बार फिर फोन टैपिंग का मुद्दा उछला है। खुद कांग्रेस विधायक ने ही सरकार पर फोन टैपिंग और कथित रूप से जासूसी के आरोप लगाए हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि पायलट खेमा फिर से गहलोत सरकार से नाराज है।
दुनिया की सबसे महंगी दवा, 3 साल का मासूम और असाध्य रोग: आखिरकार मेहनत रंग लाई, क्राउड फंडिंग से जुटाए 16 करोड़
सिकंदराबाद में स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी से पीड़ित तीन साल के मासूम का इलाज दुनिया की सबसे महंगी दवा से किया गया। इसके लिए 16 करोड़ रुपये क्राउड फंडिंग से जुटाए गए। सरकार ने 6 करोड़ की इंपोर्ट ड्यूटी भी माफ की।
गिरफ्तार चीनी जासूस ने गुरुग्राम में खोला था 80 कमरों का होटल, मुंबई-हैदराबाद तक फैला है कारोबार
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की सीमा अवैध तरीके से पार करने की कोशिश में पकड़े गऐ चीन के नागरिक हान जुनवे सीमा पार न केवल सिम कार्ड की तस्करी करता था बल्कि भारत में भी उसने अपना बड़ा कारोबार फैला रखा था। हान जुनवे को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं जो हैरान करने वाले हैं।