धनबाद/ बसंत पंचमी पर बाबा दरबार में तिलकहरूओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कहा जा रहा है कि एक लाख से अधिक तिलकहरूआ बाबा को तिलक लगाने के लिए जुटे हैं। इससे पहले सुबह सरदार पण्डा गुलाब नन्द ओझा ने बाबा वैद्यनाथ की प्रातःकालीन पूजा की। मिथिलांचल के कांवरियों से बाबानगरी पटी पड़ी है।
यही वजह है कि जलार्पण के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लगी है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है। डीसी खुद मॉनिटरिंग कर रहे । सुरक्षा के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिसबलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अब दोपहर में बाबा का तिलकोत्सव होगा। बाबा वैद्यनाथ को गुलाल लगाया जाएगा। इस दौरान बाबा होली खेली जाएगी और आज ही बाबा नगरी में फाग शुरू हो जाएगा।
इस पूजा में बाबा को बाबा को फूल, बिल्व पत्र के अलावा आम का मंजर चढ़ाया जाएगा। भोग में पुआ तथा बरी का भोग लगाने के बाद गुलाल अर्पित कर तिलक पूजा को संपन्न किया जाएगा। गुलाल अर्पित करने का कार्यक्रम फाल्गुन पूर्णिमा तक जारी रहेगा।