रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका स्थित गर्ग सेल्स के गोडाउन में आग लग गई। आग की घटना से आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया। गोडाउन के संचालक ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आगे बुझाने में जुट गए हैं।

आग शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे लगी है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। बहरहाल गंज पुलिस मामले की जांच कर रहा है और आग लगने के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस घटना को राहगीरों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया, जो वीडियो के रूप में इंटरनेट पर वायरल होने लगा।

गंज पुलिस के मुताबिक तेलघानी नाका स्थित नागवराव गली के पास अनिल गर्ग का मकान है। मकान के निचले तल पर गर्ग सेल्स नामक आटो पार्ट्स की दुकान, प्रथम तल पर गोडाउन और दूसरी मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। गोडाउन में आटो पार्ट्स का सामान रखा हुआ है।

शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे दुकान संचालक दुकान पर थे कि इसीबीच गोडाउन के अंदर से धुआं निकलने सूचना मिली। सूचना पर उन्होंने तुरंत घर वालों को नीचे बुलाया और आग की सूचना दमकल कर्मी को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए हैं।

बताया जा रहा है कि दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग लगने की वजह से कितने का नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी तक नहीं हो पाया है।