Russian-Ukraine War: रूस और यूक्रेन में जंग अब और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है. इस बात का अंदेशा अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों ने जताया है. अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर दो दिन में कब्जा करने का प्लान बनाया था. पुतिन ने सारी ताकत भी आजमा ली है, लेकिन जंग दो हफ्ते से भी ज्यादा लंबी खींच गई है. ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि अब ये जंग और भी ज्यादा खतरनाक मोड़ पर आ सकती है.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर विलियम बर्न्स का मानना है कि यूक्रेन को तोड़ने के लिए पुतिन इस जंग को और तेज कर सकते हैं. उनका कहना है कि रूस के पास बड़ी सेना है और वो कई हफ्तों तक यूक्रेन पर बम बरसा सकती है. उनका मानना है कि अपनी सेना की नाकामी से पुतिन में गुस्सा और निराशा है, लिहाजा वो यूक्रेन में और भी ज्यादा हिंसा और तबाही मचाने की तैयारी कर रहे हैं. विलियम बर्न्स रूस में अमेरिका के राजदूत रहे हैं और कई बार पुतिन से मुलाकात भी कर चुके हैं. उनसे जब पुतिन की मानसिक स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुतिन निराश और गुस्से में हैं. उनका कहना है कि ये गुस्सा और निराशा और भी बढ़ सकती है और वो आम नागरिकों की मौत की परवाह किए बगैर यूक्रेनी सेना को कुचलने की कोशिशें तेज कर सकते हैं.