कोरबा (पाली)। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तालापार में बरसात लगने के बाद खेती के समय में जरूरतमंद किसानों को(इंडो ग्लोबल सोसल सर्विस सोसाइटी IGSSS ) संस्था द्वारा ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर जरूरतमंद किसानों को निःशुल्क .प्रमाणित 10 कि.ग्रा धान बीज,1 कि.ग्रा.प्रमाणित राहल दाल बीज,5 कि.ग्रा.खाद वितरण किया गया। संस्था के द्वारा कारोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  जरूरतमंद किसानों को चिन्हित कर ग्राम पंचायत तालापार में पहुंचकर खेती से संबंधित  सामग्री वितरण की गई। यह ग्राम पंचायत गाजरनाला नदी के किनारे बसा हुआ है एवं गांव के सभी लोगों का मुख्य आय का साधन खेती ही है।इस पर  खेती के समय में यह सब सामान मिलने पर किसानों के चेहरे खिल उठे एवं सभी किसानों के द्वारा संस्था को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के  सरपंच गंगाराम श्याम,,उपसरपंच-लक्ष्मीनारायण सोनी,सचिव-दूजे कुमार सिंदे,ग्राम रोजगार सहायक-रतिराम यादव,पंचगण व IGSS के कर्मचारी  वालंटियर अर्जिता साहू,  रूलर मोबिलीज़ेर अन्नपूर्णा साहू, रूलर मोबिलीज़ेर दगेश प्रासाद साहू , रूलर, कोआंँडिनेटर बासिल एक्का, आदि उपस्थित रहे।