ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

सीडैक नोएडा में भर्ती या सॉफ्टवेयर के आइटी/सॉफ्टवेयर में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी या सीडैक) के नोएडा स्थित कार्यालय में 261 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का कल, 22 दिसंबर 2021 को आखिरी दिन है। जिन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है, उनमें प्रोजेक्ट इंजीनियर के 221 पद, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के 29 पद और प्रोजेक्ट मैनेजर के 11 पद शामिल हैं।

बता दें कि सीडैक नोएडा द्वारा 261 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं.C-DAC/Noida/04/December/2021) 8 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। विज्ञापन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी।

ऐसे करें आवेदन

कुल 261 पदों की सीडैक नोएडा भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, cdac.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन के पेज पर जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया अंतर्गत के उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म में अपने व्यक्तिगत विवरण, प्रोफेशनल योग्यता, कार्यानुभव, रिफ्रेंस, आदि के विवरण भरने होंगे और सम्बन्धित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

सीडैक नोएडा द्वारा इस 261 पदों की भर्ती के लिए विभिन्न निर्देश जारी किए गये हैं, जिन्हें उम्मीदवार आवेदन पेज पर चेक कर सकते हैं। इनके अनुसार:-

  • उम्मीदवारों को आवेदन से पहले योग्यता एवं भर्ती के अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
  • उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आइडी व मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे उन्हें पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान एक्टिव रखना होगा।
  • ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के अधिक से अधिक विवरणों को उम्मीदवारों को भरना चाहिए।