देश में 5G स्पीड वाले इंटरनेट लाने की तैयारी तेजी से चल रही है। हालही में इसके लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है। एयरटेल ने इसी महीने 5G सर्विसेज शुरू करने वाली है। वहीं जियो भी 15 अगस्त से अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकता है।
ऐसे में 5G हाई स्पीड की सर्विस के लिए 5G स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। इसी को देखते हुए हम यहां पर आपको 5 ऐसे बजट वाले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आएं हैं, जिनमें शानदार प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी भी मिलती है। तो चलिए जानते हैं……
- मोटो G51 5G
इसमें 6.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। ट्रिपल रियल कैमरों का सेटअप 50MP + 8MP + 2MP का मिलता और 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता। जिसकी बैटरी 5000mAh है। जो एक बार चार्ज करने पर दिनभर चलती है। प्रोसेसर के मामले में इसमें 480 प्लस SoC प्रोसेसर मिलता है। इसकी कीमत 12,249 रुपए है। - पोको M4 प्रो 5G
पोको M4 प्रो 5G 15,000 बजट तक में सबसे अच्छे फोन में से एक है, जो 3 स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें 4GB + 64GB कीमत 12,499 रुपए, 6GB + 128GB की कीमत 14,499 रुपए और 8GB + 128GB की कीमत 16,499 रुपए है। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। कैमरे के मामले में 50MP+ 8MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 5000mah की बैटरी और प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 मिलता है। - रियलमी नार्जो 30 5G
यह फोन 6.5 इंच की स्क्रीन के 90HZ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 5000mah बैटरी सपोर्ट मिलता है। प्रोसेसर के मामले में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा है जो एक अच्छा कैमरा है। वैसे फोन 2 स्टोरेज वैरिएंट में मिलता है। इसमें 4GB+64GB की कीमत 14,999 और 6GB+128GB की कीमत 16,999 रुपए है। - रेडमी नोट 10T 5G
यह फोन दो वैरिएंट में मिलता है। इसमें 4GB+64GB वाले की कीमत 11,999 और 6GB रैम +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है। इसमें 48-mp ट्रिपल रियर कैमरा, मीडिया टेक डायमेंनसिटी 700 SoC प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। - सैमसंग गैलेक्सी M13 5G
इस फोन में MTK D 700 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। रियर में डुअल कैमरा 50MP+2MP के मिलते हैं। सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी डिस्प्ले 6.5-इंच की मिलती है। इसमें भी 5000mAh बैटरी मिलती है।