नईदिल्ली I कांग्रेस नेता राहुल गांधी  नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों का जवाब देने के लिए मंगलवार को ईडी (ED) के सामने पेश होंगे. सूत्रों के मुताबिक राहुल को सुबह करीब साढ़े दस बजे ईडी दफ्तर पहुंचना है. जानकारी के मुताबिक राहुल अपनी मां सोनिया गांधी  के दस जनपथ स्थित आवास या उससे सटे कांग्रेस मुख्यालय  से ईडी दफ्तर के लिए निकल सकते हैं. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, सभी सांसद (MPs) समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
ईडी की इस कार्रवाई को मोदी सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध बता रही का कांग्रेस मंगलवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी. मुख्य प्रदर्शन दिल्ली में होगा जहां कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर तक पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.