बिलासपुर। एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा है, जिसके तहत आज सट्टा/ जुआ के 50 से अधिक प्रकरण दर्ज़ किए गए, NDPS के 5, आबकारी के 15 से अधिक मामले दर्ज हुए. आदतन अपराधी और धोखाधड़ी के आरोपी भी गिरफ्तार किए गए. स्थाई वारंटी भी धरे गए हैं.
इसी तरह एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सरकंडा से एक प्रकरण, थाना सकरी से एक प्रकरण, थाना तखतपुर से एक प्रकरण और थाना सिरगिट्टी से 2 प्रकरण कुल 5 प्रकरण दर्ज किया गया. इसी अभियान के क्रम में आबकारी अधिनियम के तहत थाना मस्तूरी से 34(1) आबकारी एक्ट एक प्रकरण कुल 2 लीटर जब्ती की कार्रवाई की गई. थाना कोटा से आबकारी अधिनियम 34(2) के 2 प्रकरण कुल 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. थाना बिल्हा से 34(2) आबकारी अधिनियम एक प्रकरण 36(च) प्रकरण में कार्रवाई की गई.
सट्टा के 35 प्रकरण में कुल 20 हजार 510 रुपये और 44 आरोपी के साथ जुआ के 7 प्रकरण में कुल 22 हजार 670 जब्ती की कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. अवैद्ध शराब की बिक्री पर आबकारी एक्ट के तहत कुल 17 प्रकरणों में 116 ली शराब जब्त किया गया. 14 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.