टॉप सीड एरीना सबालेंका ने फरवरी के बाद पहली जीत दर्ज करते हुए मौसम से प्रभावित क्रेडिट वन चार्ल्सटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अमेरिका की एलिसन रिस्के को हराया। सबालेंका ने अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ 7-6 (3), 6-4 से जीत दर्ज की। दूसरी वरीय स्पेन की पाउला बेडोसा और तीसरी वरीय चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा भी सत्र के पहले क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। बेडोसा ने हंगरी की अन्ना बोंदार को 6-1, 6-4 से हराया जबकि प्लिसकोवा ने यूक्रेन की कैटरीना जावात्स्का को 5-7, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी।

पांचवीं वरीय कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को हालांकि यूक्रेन की एनहेलिना कालिनिना के खिलाफ 6-4, 2-6, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अमेरिका की छठी वरीय जेसिका पेगुला ने इटली की जैस्मिन पाओलिनी को 6-2, 6-1 जबकि नौवीं वरीय अमेरिका की मेडिसन कीज ने नॉर्वे की उलरिके इकेरी को 6-3, 6-1 से हराया। तोक्यो ओलंपिक चैंपियन 10वीं वरीय बेलिंडा बेनसिच ने चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुविरतोवा को 6-1, 7-6 (6) से हराया जबकि 12वीं वरीय फ्रांस की एलिज कोर्नेट ने अमेरिका की हेली बापतिस्ते को 6-3, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।