लेह। ऐसे समय में जब चीनी सेना पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के सामने अपने प्रशिक्षण क्षेत्रों में अभ्यास कर रही है भारतीय वायु सेना प्रमुख (Indian Air Force chief) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने शुक्रवार को वहां तैनात इंडियन एयर फोर्स की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लेह का दौरा किया। सूत्रों ने बताया कि लेह एयर बेस पर अधिकारियों ने वायुसेना प्रमुख को अपनी परिचालन तैयारियों और चीन सीमा पर चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वायु सेना के अधिकारियों से सुरक्षा पर बात की और जवानों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने भारतीय वायुवीरों को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हरदम तैयार रहने को कहा। लेह और कारगिल जिले में वायुसेना की ऑपरेशनल तैयारियों की जानकारी लेते हुए वायुसेना प्रमुख ने अधिकारियों से सुरक्षा परिदृश्य पर बात की। इसके अलावा लेह के राजनिवास में उपराज्यपाल आरके माथुर से मुलाकात कर लद्दाख के सुरक्षा हालात के बारे में अवगत कराया।
वायुसेना प्रमुख ने कोरोना से निपटने में सहयोग के लिए वायुसेना की ओर से उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी बताया। उपराज्यपाल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वायुसेना की मदद की सराहना की। उपराज्यपाल ने लेह एयरफोर्स स्टेशन से पवन हंस हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की अनुमति देने और पार्किंग व पेट्रोल भरने में सहयोग देने पर भी आभार जताया। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि सीमा की रक्षा के साथ ही लोगों की मदद करने के लिए इंडियन एयर फोर्स हमेशा हाजिर है।
मार्च, 2020 के बाद लद्दाख में वायुसेना ने अपने विमानों से 686 टन सामान लद्दाख पहुंचाया है। यही नहीं कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 52 टन मशीनरी और बुनियादी ढांचे से संबंधित सामान भी वायु सेना द्वारा पहुंचाया गया है। मालूम हो कि चीन से तनाव के बीच वायुसेना के जवान दुर्गम हालात में कड़ी सतर्कता के साथ चीन और पाकिस्तान से लगते इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।