प्रतिनिधि मंडल ने श्रम कल्याण मंडल के नवनियुक्त सदस्य नवीन सिंह ठाकुर को भी कराया समस्या से अवगत,आंदोलन में किया आमंत्रित

कोरबा/रानीअटारी:- जिले के पोड़ी उपरोड़ा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम अड़सरा में एसईसीएल की रानीअटारी अंडरग्राउंड खदान संचालित है। जिसके प्रबंधक द्वारा ज्वाय सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी को खनन कार्य हेतु अधिकृत किया गया है, जहां उक्त कंपनी द्वारा स्थानीय एवं आसपास बेरोजगार ग्रामीणों की अनदेखी करते हुए उन्हें काम ना देकर अन्य प्रांत के लोगों को काम पर नियोजित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के विकास में योगदान को लेकर लगातार अनदेखा किये जाने के साथ ही एसईसीएल की वाहनों के चलने से क्षेत्र के सड़कों की हुई दुर्दशा के सुधार कार्य को लेकर भी गंभीर नही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में प्रबंधन के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है। और वे प्रबंधन की इस अनदेखी एवं तानाशाही रवैये के विरोध में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर 02 अगस्त से एसईसीएल के मुख्य द्वार के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। ग्रामीणों की सात सूत्रीय मांग में खदान से लगे सड़कों का निर्माण और मरम्मत, स्वास्थ्य शिविर का प्रतिमाह आयोजन, जे एम एस कंपनी में रोजगार हेतु लंबित आवेदनों का निराकरण, भू विस्थापित महिला चंदन कुंवर को एसईसीएल प्रबंधन में स्थायी रोजगार, जे एम एस कंपनी के लेबर ठेकेदार एवं पेटी ठेकेदार द्वारा श्रमिकों का आर्थिक शोषण के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने, श्रमिकों को प्रतिमाह 10 तारीख तक एक निश्चित तारीख में वेतन का भुगतान व हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण एसईसीएल प्रबंधन से कार्पोरेट सामाजिक दायित्व से निकट के ग्रामों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग प्रमुख है। प्रतिनिधि मंडल एवं ग्रामीणों ने उक्त समस्या से नवनियुक्त श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन सिंह ठाकुर को भी अवगत कराते हुए आपने आंदोलन में आमंत्रित किया है, 02 अगस्त से किये जाने वाले उक्त हड़ताल में मुख्य अतिथि बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, विशिष्ट अतिथि में संतोषी पेन्द्रों अध्यक्ष- जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा, रामनारायण उरेती, श्रीमती उर्मिला राय सिंह मरकाम- जिला पंचायत सभापति के साथ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सदस्य गीता मार्को, दीपक उदय, प्रताप सिंह मरावी व सातगढ़ कंवर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष- छत्रपाल सिंह कंवर के अलावा ग्राम पंचायत अड़सरा, पुटीपखना, सेन्हा, कोडगार, कोरबी, सेंदूरगढ़, तनेरा, पिपरिया, हरदेवा, धवलपुर के सरपंचगण,जनपद सदस्य उपस्थित रहेंगे।