hicken Cooked in Cough Syrup: कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से ही लोग अपने घरों में तरह-तरह के नुस्खे अपना रहे हैं. भारत में लोग इम्यूनिटी बूस्टर और काढ़ा पी रहे हैं, जबकि विदेशों में भी लोग अलग-अलग घरेलू नुस्खे अपना रहे हैं.
Chicken Cooked in Cough Syrup: कोरोना वायरस ने पिछले लगभग दो साल से दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है. इसकी रोकथाम के लिए अभी तक दुनियाभर के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स प्रयासरत हैं. कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने जाने के बाद भी लोग इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं. वैक्सीन के बावजूद भी कोरोना की तीसरी लहर दुनियाभर में लोगों की जान ले रही है.
कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से ही लोग अपने घरों में तरह-तरह के नुस्खे अपना रहे हैं. भारत में लोग इम्यूनिटी बूस्टर और काढ़ा पी रहे हैं, जबकि विदेशों में भी लोग अलग-अलग घरेलू नुस्खे अपना रहे हैं. सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर पिछले दिनों कोरोना से बचने के लिए एक अजीबोगरीब नुस्खा वायरल हो रहा था. इसे लेकर अब डॉक्टर चेतावनी दे रहे हैं.
कफ सिरप में पकाया जा रहा चिकन
‘द मिरर’ की खबर के अनुसार, पिछले दिनों टिकटॉक (Tiktok) पर वायरल हुए वीडियो में दावा किया गया था कि चिकन को कफ सिरप (Cough Syrup) में पकाकर खाने से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है. इसके अलावा दावा किया गया था कि इससे सर्दी-खांसी भी छूमंतर हो जाती है. इसे लेकर अब डॉक्टर्स ने चेतावनी जारी की है. डॉक्टर्स ने इसे खतरनाक बताया है और साफ कहा है कि इसे खाने से फूड पॉइजनिंग हो जाएगी.
डॉक्टर ने दी चेतावनी
एक डॉक्टर ने टिकटॉक के माध्यम से ही ऐसा करने वाले लोगों को वार्निंग दी है. डॉक्टर हार्टमन ने MIC.com को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि कफ सिरप से चिकन पकाने पर यह मीट में काफी मात्रा रह जाएगा. अच्छे से पके चिकन को खाने पर समझ लीजिये कि आप आधी बोतल सिरप पी रहे हैं. जो काफी ज्यादा खतरनाक है. डॉक्टर ने कहा कि इसे खाने के बाद सर्दी-खांसी तो नहीं जाएगी लेकिन आपका पेट जरूर खराब हो जाएगा.
बता दें कि साल की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर कफ सिरप के साथ चिकन पकाने वाले ट्रेंड का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. इसमेंकफ सिरप और शराब के साथ चिकन को 30 मिनट तक पकाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इसे खाने के बाद कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा. वेलनेस हैक के नाम से इसे शेयर किया जा रहा है.