महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले के वसई इलाके में 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक मौलवी (Maulvi) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपित मौलवी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपित का नाम नूरुल्ला अशरफ अली शेख है. वह वसई के एक मदरसे में काम करता है. रविवार को 24 वर्षीय मौलवी को बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा था.
सात वर्षीय मुलीवर अतिप्रसंग करणारा मौलवी नायगाव वसई मध्ये लोकानी धु धु धुतला..
अरे लहान मुलीना तरी सोडा हरामी लोकांनो pic.twitter.com/V2suqUA7ii
— विकास भानुदासराव देशपांडे (@VikasDe90360343) March 27, 2022
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग काफी आक्रोश में हैं. वो आरोपित को पीट-पीटकर गली से बाहर निकाल रहे हैं. इसके अलावा आरोपी वीडियो में अपना जुर्म कबूल करते हुए भी नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि उसने बच्ची को किस किया था. बताया जा रहा है कि 10 साल की मासूम बच्ची रविवार सुबह करीब 10 बजे छुट्टे पैसे लेने के लिए पास की दुकान पर गई थी. दुकान के पास खड़े आरोपित ने बच्ची को अपने पास बुलाया और उसे यह कहते हुए कब्रिस्तान ले गया कि वह उसे छुट्टे पैसे देगा. इसके बाद अली शेख ने वहां ले जाकर बच्ची को किस किया. इस बात की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने उसे पकड़कर जमकर पीटा और घसीटकर थाने ले गए. इस दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. उन्होंने आरोपित का वीडियो भी बनाया, जिसमें वह अपना जुर्म कबूल कर रहा है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है.