राज्य स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 का करेंगे उद्घाटन

कोरबा ।  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल बुधवार 02 नवम्बर को कलस्टर स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 लेवल -3 का शुभारंभ दर्री व बालको कलस्टर में करेंगे। इसी प्रकार निगम कालोनी में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण भी उनके करकमलों से सम्पन्न होगा। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा राज्य स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 का उद्घाटन भी 02 नवम्बर को ही किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा की जाएगी, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी. सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 लेवल-3 कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बुधवार 02 नवम्बर को दर्री कलस्टर में एन.टी.पी.सी. हाकी ग्राउण्ड में अपरांह 03 बजे व बालको कलस्टर में डॉ.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में अपरांह 3.30 बजे राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा, यहॉं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 लेवल-3 की प्रतियोगिताएं 10 नवम्बर तक पूर्ण की जानी है, इस हेतु 02, 03 एवं 04 नवम्बर को दर्री कलस्टर व बालको कलस्टर में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, 04, 05 व 07 नवम्बर को कोरबा एवं कोसाबाड़ी कलस्टर तथा 03,04,05,06 नवम्बर को बांकीमांेगरा कलस्टर में खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न की जाएगी। यहॉं उल्लेखनीय है कि दर्री कलस्टर में नगर पालिका कटघोरा व नगर पंचायत छुरी को भी शामिल करते हुए एक कलस्टर बनाया गया है, वहीं बांकीमांेगरा कलस्टर में दीपका नगर पालिका व पाली नगर पंचायत को भी शामिल किया गया है।
सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उद्घाटन- राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा बुधवार 02 नवम्बर को सायं 04 बजे नगर पालिक निगम आवासीय परिसर स्थित मनोरंजनगृह के समीप 01 करोड़ 02 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एकलव्य स्पोटर््स एरिना का लोकार्पण किया जाएगा, तत्पश्चात 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 का उद्घाटन भी राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से सम्पन्न होगा।