रायपुर 17 फरवरी,2022- राजस्व विभाग के अवर सचिव विजय कुमार चौधरी ने राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिख कर राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा है। इस बाबत आज एक आदेश भी जारी किया गया हैं, जो इस प्रकार है…
ज्ञातव्य है कि, रायगढ़ के तहसील आफिस में वकीलों के द्वारा तहसीलदार और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कुछ वकीलों को गिरफ्तार भी किया गया था। साथ ही इस घटना के विरोध में प्रदेश भर के तहसीलदारो ने तहसील कार्यालयो में काम ठप्प कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। तहसीलदारों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की थी कि सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा व्यवस्था के तहत 1-4 का गॉर्ड तैनात किया जाए। व दोषी अधिवक्ताओ की गिरफ्तारी की जाए। सोमवार से शुरू हुए काम ठप्प आंदोलन के चलते प्रदेश भर के तहसील कार्यालय बंद कर दिए गए थे। और तब से राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।