Collector Office Korba Recruitment 2021 कलेक्टर ऑफिस कोरबा (Office of the Collector Korba Chhatisgarh) ने सहायक नर्स मिडवाइफ़री (Auxiliary Nurse Midwifery), नर्स (Nurse) Collector Office Korba Notification 2021 के 14 पदों के लिए भर्ती हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 10 दिसम्बर 2021 तक आवेदन कर सकता है ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस Collector Office Korba Vacancy 2021 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

भर्ती से सम्बंधित जानकारी
आयोग का नाम कलेक्टर ऑफिस कोरबा छत्तीसगढ़
पद का नाम सहायक नर्स मिडवाइफ़री (Auxiliary Nurse Midwifery), नर्स (Nurse)
पद संख्या 14 पद
आवेदन मोड ऑफलाइन
सैलरी 12,000/- रूपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन, इंटरव्यू
केटेगरी सरकारी नौकरी
नौकरी करने का स्थान छत्तीसगढ़
ऑफिसियल वेबसाइट https://korba.gov.in/

Educational Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव  – इस कलेक्टर ऑफिस कोरबा छत्तीसगढ़ में भर्ती के लिए आवेदक को नर्सिंग डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए ! अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है, शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

आयु सीमा  –  इस Office of the Collector Korba Chhatisgarh Recruitment 2021 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Selection Process

चयन प्रक्रिया – इस Office of the Collector Korba Chhatisgarh Vacancy 2021 के लिए दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification), साक्षरता (Interview) के आधार पर चयन होगा ! जो की कलेक्टर ऑफिस कोरबा द्वारा आयोजित की जाएगी |

Salary

सैलरी  – इस भर्ती में सैलरी 12,000/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगा! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |

Exam Fee / Application Fee

परीक्षा शुल्क  –  इस Collector Office Korba Recruitment 2021 भर्ती के लिए कैंडिडेट को आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Job Location

नौकरी करने का स्थान –  कोरबा

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date) 26 नवंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) 10 दिसम्बर 2021

आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस Collector Office Korba Recruitment 2021 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा ! निचे दी गई लिंक के द्वारा आवेदन भरे तथा उपलब्ध माध्यमो से फ़ीस जमा करे | फॉर्म को ऑफलाइन भेजने के लिए अधिसूचना में दिए गये पते पर भेज दे |

महत्वपूर्ण नोटिस –  Collector Office Korba  2021 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे !