रागनी की पढाई में नही आयेगी बाधा, आश्रम में रहकर पूरी करेगी आगे की पढ़ाई

कोरबा 08 सितम्बर 2022/कलेक्टर श्री संजीव झा की त्वरित पहल से बालिका रागनी कंवर का कन्या आश्रम में एडमिशन हो गया है। कक्षा पांचवी में एडमिशन हो जाने से अब रागनी कन्या आश्रम में रहकर अपने आगे की पढ़ाई बेफिक्र होकर पूरी कर सकेंगी। साथ ही पढाई करने के लिए दूर नही जाना पडेगा। जिससे उनकी आगे की पढाई में बाधा नही आयेगी। दरअसल जिला जांजगीर चांपा के ग्राम बहेरा निवासी श्री रामकुमार कंवर अपनी पुत्री रागनी का तिलकेजा में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में एडमिशन करवाने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था।

कलेक्टर श्री झा ने बच्ची के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रामकुमार के आवेदन पर तत्परता से संज्ञान लेते हुए तत्काल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा को बच्ची का एडमिशन तिलकेजा के कन्या आश्रम में करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बच्ची के आश्रम में भर्ती कर आगे की पढाई में सहयोग करने के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पश्चात बच्ची का एडमिशन तिलकेजा के स्कूल में कर दिया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि बालिका का एडमिशन हो जाने से अब कुमारी रागनी आश्रम में रहकर आसानी से अपनी पढाई पूरी कर सकेगी। अपनी बेटी का एडमिशन हो जाने पर रामकुमार ने कलेक्टर श्री संजीव झा के प्रति आभार जताया है।