बैठक में भाग लेने दिल्ली गयी हुई थी… अचानक बिगड़ी तबीयत

नई दिल्ली: उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है. उनकी मृत्यु दिल्ली के उत्तराखंड सदन में हुई. जानकारी के मुताबिक, वे शनिवार को कांग्रेस की बैठक में शामिल होने राजधानी आयी थी. फिलहाल उनके शव को उत्तराखंड ले जाने के तैयारी की जा रही है. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हुआ है.

बता दें कि वह दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने गईं थीं। जहां रविवार की सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। कुछ समय पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना से उभरी थीं और उनकी हार्ट संबंधी सर्जरी भी हुई थी। उनके बेटे सुमित भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।