नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद राजीव सातव(Rajeev Satav) का आज निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। कोरोना से उबरने के बाद उनका निधन हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी। कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।कुछ दिनों पहले ही वह कोविड से उबर गए थे। सातव (46) की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनका जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। उनके निधन पर पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
राजीव सातव के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- संसद से मेरे मित्र श्री राजीव सातव जी के निधन से व्यथित हूं। वह एक आने वाले नेता थे जिनमें काफी संभावनाएं थीं। उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।