मुंबई। जाने माने काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने से एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है। राजू श्रीवास्तव होटल में जिम वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान वो गिर पड़े और उन्हंे हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। इस खबर के बाद से ही उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। फिलहाल उनका उपचार जारी हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर अभी कोई मेडिकल रिपोर्ट जारी नहीं हुई है।

बता दें, राजू श्रीवास्तव काफी लोकप्रिय हास्य कलाकार है। वे उत्तर प्रदेष फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी है।

श्रीवास्तव 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे हैं। उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। उन्होंने बिग बॉस 3, में हिस्सा लिया और २ महीने तक घर में सबको गुदगुदाने के बाद 4 दिसम्बर, 2009 को वोट आउट कर दिए गए।