बिहार मे सरकार के गठबंधन की अस्थिरता के चलते जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने सब निर्णय नीतीश कुमार पर छोड़ दिया हैं। पार्टी के सांसदों व विधायकों की अहम बैठक से एक दिन पहले जनता दल (यूनाइटेड) ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो भी फैसला लिया जाएगा वह संगठन में सभी को स्वीकार्य होगा।
कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में उनका सम्मान, इसलिए विभाजन का सवाल ही नहीं – केसी त्यागी
जद(यू) प्रवक्ता के सी त्यागी ने यह भी कहा कि पार्टी के अंदर किसी तरह के विभाजन या फूट का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार जद (यू) के निर्विवाद नेता हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में उनका सम्मान है। इसलिए पार्टी में किसी तरह के बंटवारे का सवाल ही नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी जो भी फैसला करेगी उसे सभी स्वीकार करेंगे।”
आरसीपी के इस्तीफे के बाद पार्टी के सांसदों व विधायकों की बैठक बुलाई गई – ललन सिंह
पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के त्यागपत्र के बाद उभरे राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा के लिए मंगलवार को कुमार ने पार्टी के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है।
यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब भाजपा के साथ पार्टी की दूरी स्पष्ट नजर आ रही है, खास तौर पर तब जब कुमार ऐसी कई बैठकों में मौजूद नहीं रहे जहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मौजूद रहना था।