काेरबा।
बांकीमाेंगरा कुदरीपारा निवासी नूतन लहरे (23) से पुलिस कंट्राेल रूम में पदस्थ सिपाही राकेश गाेयल (33) ने अक्टूबर 2019 में आईटीआई रामपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था। जिसके बाद फरवरी 2020 में परिजन ने रीति-रिवाज से उनकी सामाजिक शादी कराई। जिसके बाद नूतन लहरे ससुराल ग्राम रहाैद-महका थाना पामगढ़ जिला-जांजगीर-चांपा में रहने लगी थी। जहां कुछ दिन बाद ही पति राकेश समेत सास किल्ला बाई, ससुर जयपाल, देवर विसेन्द्र, चाचा ससुर भरत गोयल और नंदाेई भाई मुसकान उसे दहेज के लिए ताना मारते हुए प्रताड़ित करने लगे। पति राकेश उसे 5 लाख रुपए व कार लेकर आने के लिए कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
मार्च 2021 में ससुरालियाें द्वारा मारपीट किया गया और उसे मायके बांकीमाेंगरा पहुंचा दिया। वहीं मानिकपुर के जंगल कालाेनी स्थित क्वार्टर में उसका पति राकेश दूसरी युवती के साथ रहने लगा। पति के लेने नहीं आने पर जब नूतन 3 माह बाद वहां पहुंची ताे इसका पता चला। जहां राकेश और उसकी प्रेमिका ने मिलकर उससे मारपीट की। फिर युवती की मां ने राकेश द्वारा उसकी बेटी से निकाह करने की बात कहते हुए नूतन काे घर से निकाल दिया। तब नूतन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपने पति समेत ससुरालियाें के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र में समझाैता करा दिया गया। लेकिन केंद्र से बाहर निकलते ही राकेश व उसकी प्रेमिका वादे से मुकर गई और धमकी देने लगे। इसके बाद नूतन ने दाेबारा शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसपी भाेजराम पटेल के निर्देश पर पुलिस ने मामले में पीड़िता नूतन की रिपाेर्ट पर आराेपी पति समेत सभी ससुरालियाें के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है।