कोरबा/ अवैध कारोबार के संचालन पर त्वरित कार्यवाही संबंधी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एएसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने शहर में चल रहे ऑनलाइन सट्टा के खाईवाल बबाई दास को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि शहर में कुछ लोगों के द्वारा ऑनलाइन सट्टा का कारोबार संचालित करने की सूचना लगातार मिल रही थी। इसकी पतासाजी के लिए मुखबिर सक्रिय किए गए जिनसे ज्ञात हुआ कि रेलवे कॉलोनी निवासी बबाई दास ऑनलाइन सट्टा का खाईवाल है और धरमजयगढ़ के पास ठिकाना बनाकर वहीं से खेला रहा है। कोतवाली टीआई विवेक शर्मा ने एक सटोरिए की पहचान कर टीम को लगा दिया। सट्टा खिलाड़ी के मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा कल्याण पट्टी में गेम लगाना पाया गया व खाईवाल बाबई दास के मोबाइल में गेम देना और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का पता चला। इसके अलावा पर्ची के माध्यम से भी स्थानीय स्तर पर सट्टा खिलाने का पता चला। टीम ने बबाई दास को स्थानीय सटोरिए के माध्यम से बुलाया और आने पर हिरासत में लेकर पतासाजी की गई तो ज्ञात हुआ कि वह शहर में कल्याण पट्टी और सटका-मटका ऑनलाइन सट्टा चलाता रहा है। पुलिस की दबिश के डर से धरमजयगढ़ से खाईवाली कर रहा था। आरोपी बबाई दास पिता अनिल दास 37 वर्ष, निवासी रेलवे झोपड़ पट्टी के पास से लगभग 5000 रुपये नगद और सट्टा खेलाने से सम्बंधित सामग्री जप्त की है। इस कारवाई में टीआई के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, दीपेश, कंवल चंद्रा, दिलेर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।