कोरबा / जिला खनिज न्यास संस्थान मद अंतर्गत मोहल्ला क्लीनिक के संचालन के लिए नर्सिंग आॅफिसर के रिक्त संविदा पद में भर्ती के लिए आॅनलाइन परीक्षा के स्थान पर आॅफलाइन साक्षात्कार लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रिक्त पद में भर्ती के लिए वाॅक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया गया था। इन्टरव्यू के बाद नर्सिंग आॅफिसर के लिए पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। आॅफलाइन साक्षात्कार लिखित परीक्षा का आयोजन शासकीय पी. जी. काॅलेज रजगामार रोड कोरबा में 14 जून से 16 जून तक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा पात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय के सूचना पटल के साथ-साथ जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट कोरबा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन पर भी अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट या कार्यालय के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन कर सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन 11 जून से कोरबा/कोरबा के शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल पांच रिक्त पदो में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो पद, और सहायिका के तीन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 11 जून से शुरू हो जाएगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून रखी गई हैं। आवेदिकाओं की उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक हैं। इच्छुक आवेदिकाओं को उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य रहेगा। जिस वार्ड के आंगनबाड़ी के लिए आवेदन किया जा रहा हैं। आवेदिकाओं को आवेदन पत्र पर पद एवं केन्द्र केे नाम का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास रखा गया है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा शहरी ने बताया कि इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यालयीन दिवसो में जमा कर सकते हैं। उन्होने बताया कि आवेदन की शर्तें तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय कोरबा शहरी, नगर निगम के सूचना पटल एवं सभी संबंधित वार्डाें के आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचना पटल पर उपलब्ध है। नियुक्ति के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी कोरबा शहरी के परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।