कोरबा । कोरबा जिले में विगत कुछ महीनों के दौरान पहली बार कोरोना का आंकड़ा 21 पर पहुंचा है। गुरुवार को जारी आंकड़ों में कोरबा जिले से 21 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इनमें 11 पुरुष और 10 महिला शामिल हैं। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 9, शहरी क्षेत्र से 6, कोरबा शहरी क्षेत्र से 3, पाली ब्लॉक से 1 और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक से 2 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 8 साल की बालिका भी शामिल है। कटघोरा ब्लॉक के ज्योति नगर दीपका, विश्राम नगर झावर, सीआईएसएफ गेवरा, सीआईएसएफ कुसमुंडा, कटघोरा वार्ड 15, विजयनगर, छिर्रा, एनटीपीसी झगराखंड, कृष्णा विहार कॉलोनी, छुरीकला, कोरबा ब्लाक के परसाभाठा बाल्को, रविशंकर शुक्ल नगर, पाली ब्लॉक के रजकम्मा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के महोरा,व सुतर्रा से ये सभी संक्रमित मिले हैं। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिला वासियों से अपील की है कि वे घबराए नहीं बल्कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। उन्होंने संक्रमित पाए गए लोगों को उनके लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन अथवा कोविड सेंटर में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ज़िले वासियो से संयम रखने और कोविड प्रोटोकोल का पालन करने की अपील की है। श्रीमती साहू ने आज 21 कोविड संक्रमितों की पहचान के बाद इनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगो की तत्काल पहचान करने, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तेज़ करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को तत्काल आइसोलेट कर सभी का आर टी पी सी आर टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए है। श्रीमती साहू ने सभी संक्रमितों के निवास क्षेत्रो को नियमानुसार कंटेन्मेंट एरिया बनाकर जरूरी सुरक्षा उपाय करने को भी कहा है। उन्होंने जिले के सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में एक्टिव सर्विलेंस टीम भेजकर सर्वे करवाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्रीमती साहू में ज़िलेवासियो से मुँह को मास्क से अच्छी तरह ढकने, हाथों को बार बार सेनिटाइज़ करने और परस्पर छह फ़िट की दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और एक जगह ज़्यादा संख्या में इकट्ठा नहीं होने की भी सलाह दी है। कलेक्टर ने लोगों से कोविड की इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है।