कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच भारत की मदद करने के लिए अब तक कई देश सामने आ चुके है. इसी बीच America से भी मदद की पहली खेप भारत पहुंची है.
शुक्रवार को सुबह America से मदद लेकर आया विमान दिल्ली उतरा. बता दें कि भारत में करीब 10 दिन से हर रोज 3 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस मिल रहे हैं. इस बीच 400 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरणों को लेकर अमेरिकी विमान इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचा है.
अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. अमेरिकी दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, ‘अमेरिका की ओर से कोरोना राहत को लेकर पहला विमान भारत पहुंच गया है! बीते 70 सालों की दोस्ती में अमेरिका हमेशा भारत के साथ रहा है. कोरोना संकट में भी हम साथ हैं.’ इसके साथ ही #USIndiaDosti भी लिखा गया है.
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी कंपनियों और लोगों की ओर से डोनेट किए गए उपकरणों को लेकर भी विमान आएंगे. इसी सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना से जंग में भारत के समर्थन का ऐलान किया था.