नईदिल्ली 29 अप्रैल 2021. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. पिछले कई दिनों से मामले 3 लाख के पार आ रहे हैं. कोरोना से सबसे बुरा महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों का है. जहां कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 3.79 लाख ताजा मामले सामने आये हैं जबकि 3,596 मौत दर्ज की गईं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 पहुंच गई है. वहीं 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है.
संयुक्त राष्ट्र की टीम भी भारत में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सक्रिय हो गई है। UN के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि WHO और UNICEF के सहयोग से 7,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, 500 नोजल डिवाइस के साथ ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौधें भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही WHO की ओर से महाराष्ट्र में मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट, लैब और 2600 फिल्ड ऑफिसर भी भेज रही है। UNICEF की एक्सपर्ट टीम पहले से ही राज्य में काम कर रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गये हैं. हालांकि उनमें कोई भी लक्षण नहीं पाया गया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,79,257 नए मामले।