रायपुर 19 जून 2021। 80 दिन बाद प्रदेश में कोरोना मरीज का आंकड़ा 500 से कम आया है। प्रदेश में आज 479 कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि हालांकि मौत का आंकड़ा आज थोड़ा ज्यादा है। आज कुल 9 मौतें हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1001 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से कम 9531 आ गये हैं।

बीजापुर में कोरोना के डराने वाले आंकड़े आया है। बीजापुर में आज सर्वाधिक 65 नये केस मिले है। बस्तर में 23, सुकमा में 23, दंतेवाड़ा में 22 और कोंडांगांव में 21 मरीज मिले हैं। बस्तर के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात है। रायपुर में आज 24, बलौदाबाजार में 29, धमतरी में 22, कोरिया में 27, सरगुजा में 23, बिलासपुर में 21 नये मरीज मिले हैं। आज 9 जिलों में 1-1 मौत हुई है, जबकि 19 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 13377 पहुंच गया है।