नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोविड-19 के कई वैरिएंट सामने आ चुके हैं. इन वैरिएंट्स के कारण बढ़ने वाले मामलों से फिर से देश और दुनिया पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. भारत में कई राज्यों ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है और स्वास्थ विभाग कोरोना के मामलों की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी समय-समय पर कोरोना की स्थिति, नए वैरिएंट, उनकी संक्रामकता आदि के बारे में अपडेट दे रहा है. हाल ही में WHO ने बड़ी चेतावनी जारी की है. WHO का कहना है कि कोरोना का अगला वैरिएंट चिंता का कारण हो सकता है. WHO की महामारी विशेषज्ञ डॉ. मारिया वान केरखोव ने कहा, वर्तमान में दुनिया भर में सबसे अधिक मामले ओमिक्रॉन के ही हैं. साथ ही साथ इसके सबवैरिएंट बीए.4, बीए.5, बीए.2.12.1 पर भी नजर रखी जा रही है.

अगर वैरिएंट कौन सा होगा?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, यह बताना मुश्किल है कि अगला कोविड-19 वैरिएंट कौन सा होगा? हमारे लिए यह एक चिंता का महत्वपूर्ण कारण बना हुआ है. हमें अभी अलग-अलग परिस्थितियों के मुताबिक प्लान बनाने की जरूरत है. हमारे पास ऐसी तकनीक हैं जो जान तो बचा सकती हैं, लेकिन उन्हें पूरी प्लानिंग के साथ उपयोग करने की आवश्यकता है. फिलहाल वैक्सीन ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है.